उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शांति सेवाधाम के ट्रस्टी और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर, उनके दो भाइयों और तीन के खिलाफ अनुसूचित जाति की महिला से छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में चार दिन पूर्व मुकदमा दर्ज हुआ था।
विवेचना कर रहे क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी वरुण कुमार ने सोमवार को पीड़ित महिला के 161 के बयान लिए। इसमें उसने अपने साथ छेड़छाड़ की बात स्वीकार की है। जल्द ही पुलिस महिला के 164 के बयान दर्ज कराएगी।
थाना हाईवे की एक पॉश कालोनी में 24 फरवरी को अनुसूचित जाति के व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट, महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप देवकीनंदन ठाकुर, भाई विजय शर्मा, गजेंद्र, श्यामसुंदर, अमित और धर्मेंद्र निवासी शांति सेवाधाम, वृंदावन पर लगा था।
पीड़िता के पति ने थाना हाईवे में 27 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी वरुण कुमार ने महिला ने छेड़छाड़ की बात स्वीकारी है। अब जल्द ही 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। विवेचना के सारे सुबूत एकत्रित होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़िता के घर की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।