सपना चौधरी के गाने पर डांस करना पड़ा महंगा, शिक्षिका सहित छह निलंबित

फिरोजाबाद जनपद के ब्लॉक नारखी क्षेत्र के गौरीशंकर डिग्री कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग की निष्ठा ट्रेनिंग के दौरान सपना चौधरी के गीत पर ठुमके लगाने वाली शिक्षिका के मामले में सोमवार को शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।


चार शिक्षिकाओं और दो शिक्षकों (कुल छह शिक्षक) को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका के डांस का वीडियो बनाने वाले नौ शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। सपना चौधरी के गाने पर डांस करने वाली शिक्षिका क़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

यह वीडियो बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद तक पहुंच गया। शिक्षा महानिदेशक ने पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। कार्रवाई की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद को भेजी गई है।