शासन का फरमान मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू

कासगंज जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद जमीन की तलाश शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने कॉलेज के लिए जमीन तलाशने के लिए निर्देश जारी करते हुए पत्र भेजा है। इसके बाद जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देश पर कासगंज तहसील प्रशासन जमीन तलाशने में जुट गया है। तीन स्थानों पर चिह्नांकन भी कर लिया है।


केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के उन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं, जहां पर अभी कोई सरकारी या प्राइवेट कॉलेज नहीं है। इनमें कासगंज जिला भी शामिल है। 

शासन ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर जमीन तलाशने को कहा है। इस पर एसडीएम सदर जमीन तलाशने में जुट गए हैं। अभी तक हिम्मतपुर सई, फरीदपुर और देवरीप्रह्लादपुर के समीप जमीन देखी गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मेडिकल कॉलेज कहां बनेगा।